06 अगस्त, 2009

राज्यसभा में 10 नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई.

राज्यसभा में आज भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री विलासराव देशमुख सहित 10 नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई.
सभापति ने शपथ दिलाई
सदन की बैठक शुरू होते ही सभापति हामिद अंसारी ने नंदकुमार साय (भाजपा, छत्तीसगढ़), शादीलाल बत्रा (कांग्रेस, हरियाणा), गुलाम नबी बानी रतनपुरी (नेशनल कान्फ्रेंस, जम्मू कश्मीर), अनिल माधव दवे (भाजपा, मध्यप्रदेश), कप्तान सिंह सोलंकी (भाजपा, मध्यप्रदेश), विलासराव देशमुख (कांग्रेस, महाराष्ट्र), रंजीत सिंह मोहिते पाटिल (राकांपा, महाराष्ट्र), नरेंद्र बुढ़ानिया (कांग्रेस, राजस्थान) और जयप्रकाश रावत (बसपा, उत्तर प्रदेश) को शपथ दिलाई.
दो ने संस्‍कृत में ली शपथ
साय और दवे ने संस्कृत में, रतनपुरी ने कश्मीरी में, शादीलाल बत्रा ने पंजाबी में, कप्तान सिंह, बुढ़ानिया और जयप्रकाश ने हिन्दी में तथा देशमुख और पाटिल ने मराठी में शपथ ली. सभापति ने राकांपा के गोविंद राव आदिक (महाराष्ट्र) का नाम भी शपथ के लिए पुकारा लेकिन वह उस समय सदन में नहीं थे. उन्हें बाद में सभापति ने शपथ दिलाई. उन्होंने मराठी में शपथ ली. बुधवार को जद यू के वरिष्ठ नेता जार्ज फर्नाडिस को भी शपथ दिलाई गई थी.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार