29 अगस्त, 2009

विश्व में स्वाइन फ्लू से 2100 मौत


विश्व स्वास्थ्य संगठन [डब्ल्यूएचओ] का कहना है कि दुनियाभर में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 2100 से अधिक हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को बताया कि इस बीमारी से उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका में सबसे ज्यादा 1876 लोगों की मौत हुई है।

डब्ल्यूएचओ के ताजा आंकड़ों के अनुसार दक्षिण पूर्व एशिया में 139 और यूरोप में 85 लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हुई। पश्चिमी प्रशांत, अफ्रीकी और मध्यपूर्व के देशों में क्रमश: 6411 और 10 लोग इस बीमारी के शिकार हुए है।

पूरे विश्व में स्वाइन फ्लू से जुड़े पुष्ट मामलों की संख्या अब 209438 हो गई है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार