29 अगस्त, 2009

शोपियां मामले की सूचना पर 20 लाख का इनाम


जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने शोपियां में दो युवतियों से कथित दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में सूचना उपलब्ध कराने वाले को 20 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

राज्य के प्रमुख समाचार पत्रों में शनिवार को इस संबंध में प्रकाशित किए गए विज्ञापन में कहा गया है कि शोपियां मामले में विशेष जांच दल [एसआईटी] को सूचना उपलब्ध करवाने वाले को 20 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।

एसआईटी का नेतृत्व पुलिस उपमहानिरीक्षक कर रहे है, लेकिन अभी तक इस मामले की गुत्थी नहीं सुलझाई जा सकी है। मामले की निगरानी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बरीन घोष कर रहे है।

शुक्रवार को अदालत ने यह तय करने का अधिकार राज्य सरकार को दे दिया कि वह मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपे अथवा नहीं। हाईकोर्ट की एकल खंडपीठ पिछले महीने गिरफ्तार किए गए चार पुलिस अधिकारियों की जमानत याचिका पर भी सुनवाई कर रही है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार