29 अगस्त, 2009

शिल्पा के पिता को मिलेगा पासपोर्ट


बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पिता को अब पासपोर्ट मिल जाएगा। एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को उन्हेंइसकी अनुमति दे दी। इसके लिए शेट्टी को ढाई लाख रुपए का बॉन्ड जमा करना होगा। पासपोर्ट 2003 में जबरनवसूली के मामले में अदालत में जमा है।
शिल्पा के पिता सुरेंद्र शेट्टी ने अपने पासपोर्ट को अंतरिम तौर पर जारी करने की माँग के साथ 25 अगस्त को एक स्थानीय अदालत में आवेदन किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी बेटी की शादी के लिए विदेश जाना है।
सुरेंद्र शेट्टी पर सूरत में प्रफुल्ल साड़ी के मालिक शिवनारायण अग्रवाल को अंडरवर्ल्ड की तरफ से धमकी दिलवाने का आरोप है।
अग्रवाल ने वर्ष 2003 में कथित अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर फजल उर रहमान और उसके साथियों की तरफ से कथित तौर पर शिल्पा को दिए गए धन की वसूली के लिए धमकी भरे फोन आने के बाद सुरेंद्र और उनकी पत्नी सुनंदा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार