25 अगस्त, 2009

राशन की चीनी 20 रूपये प्रति किलो

महाराष्ट्र सरकार ने पूरे राज्य में राशन कार्ड की दुकानों पर 20 रूपये किलो की दर से चीनी उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
राज्य के सहकारी मंत्री हर्षवर्धन पाटिल ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य में 1.47 करोड लोगों के पास राशन कार्ड है। गरीबी रेखा के नीचे के कार्ड धारकों को 20 रूपये प्रति किलो के हिसाब से दो किलो चीनी राशनकार्ड दुकानों में मिलेगी।
मुंबई के कोलाबा में सहकारी भंडार में सहकारी भाजी दुकान का आज उद्घाटन करने के बाद उन्होंने उक्त बात कही।
उन्होंने कहा कि हमें प्रति माह 29 हजार मैट्रिक टन चीनी की आवश्यकता है। सरकार 30 रूपये प्रतिकिलो की दर से चीनी खरीद कर 20 रूपये प्रतिकिलो की दर से उपलब्ध करायेगी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार