30 जुलाई, 2009

मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का मामला!

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने लगातार दूसरे दिन सुप्रीम कोर्ट के समन की अवहेलना की। मुशर्रफ के एक निकट कानूनी सहयोगी ने अंदेशा जताया है कि सुप्रीम कोर्ट उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला चला सकता है।

मुशर्रफ शासन में अटार्नी जनरल रह चुके मलिक कैयूम ने कहा कि वह [सुप्रीम कोर्ट] अपनी तरफ से मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का मामला शुरू कर सकता है।

कैयूम ने कहा कि मैं नहीं जानता कि सुप्रीम कोर्ट क्या करेगा। मुशर्रफ ने सुप्रीम कोर्ट में खुद नहीं पेश हो कर या किसी को अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए नहीं भेज कर आज भी अदालत की अवहेलना की। आज सुनवाई का दूसरा दिन है।

मुशर्रफ अभी अपने लंबे लेक्चर टूर के क्रम में लंदन में है। उन्होंने चीफ जस्टिस इफ्तिखार एम चौधरी की अध्यक्षता वाली 14 सदस्यीय पीठ के समक्ष पेशी के समन को तवज्जो नहीं दी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार