23 जुलाई, 2009

बढ़त के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार

आज देश के शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं. बॉम्‍बे शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 231 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 69 अंक ऊपर खुला. शुरुआती कारोबार ही में बीएसई का सेंसेक्स एक बार फिर 15,000 के पार पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 239 अंक ऊपर 15082 पर देखा गया और एनएसई का निफ्टी भी 75 अंक जोड़कर 4474 पर रहा. शुरुआती कारोबार में आरइंफ्रा, भारती एयरटेल, स्टरलाइट, टाटा स्टील और डीएलएफ के शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि गिरावट वाले शेयरों में केवल सन फार्मा है, जो सात फीसदी नीचे है.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार