23 जुलाई, 2009

चलता रहेगा कसाब पर मुकदमा

बंबई उच्च न्यायालय ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में मुंबई में 9/11 को हुए हमले के मुख्य आरोपी अजमआमिकसाब के कबूलनामे को अस्वीकार कर दिया। अदालत के इस फैसले से साफ हो गया है कि कसाब पर मुकदमा चलता रहेगा।
हालाँकि कसाब के वकील काजमी ने उसके कबूलनामे के बाद खुद को इस मुकदमे से अलग करने की माँग की। वकील का कहना है ‍की कसाब ने उनकी जानकारी के बगैर गुनाह कबूल किया है।
इस बीच मुंबई की ट्रायल कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि काजमी ही कसाब के वकील बने रहेंगे।
गौरतलब है कि कसाब ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है लेकिन सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने कहा कि कसाब का कबूलनामा अधूरा है। निकम की अपील पर सरकार ने मामला जारी रखने का फैसला किया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार