18 जुलाई, 2009

आर्थिक गठजोड़ के पाँच स्तंभ-हिलेरी


भारत के दौरे पर आईं अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन की पाँच दिवसीय यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका की महत्वपूर्ण वार्ता के जरिये अपने रणनीतिक और आर्थिक सहयोग को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की योजना है। यह पंच-स्तंभ के रूप में जाना जाएगा।
हिलेरी ने रतन टाटा और मुकेश अंबानी समेत भारत के प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात के बाद कहा कि हमें लगता है कि जो वार्ता हम कर रहे हैं, वह बहुत महत्वपूर्ण है और पाँच स्तंभों पर आधारित है जो कि रणनीतिक तौर पर भी महत्वपूर्ण हैं। वार्ता के मुद्दों में जलवायु परिवर्तन, हरित ऊर्जा के संवर्धन और द्विपक्षीय व्यापारिक गठजोड़ को मजबूत करने की पहल शामिल होगी।
यह पूछने पर कि क्या रिलायंस द्वारा ईरान को पेट्रोलियम उत्पाद के निर्यात पर वार्ता एजेंडे में थी, हिलेरी ने कहा इस मसले पर चर्चा नहीं हुई। इस पर हम बाद में विचार करेंगे। भारतीय उद्योगपतियों से जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण रहित ऊर्जा के बारे में हुई चर्चा को हिलेरी ने सफल बताया और कहा कि बात यह हुई कि गरीबी हटाने और कार्बन उत्सर्जन के बारे में आगे बढ़ने में कोई अंतर्विरोध नहीं है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार