27 अगस्त, 2009

बिहार में बाढ़ से तीन बांध टूटे, दो की मौत

उत्तर बिहार, कोसी और सीमाचंल के कई जिलों में बुधवार को भी नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी रहा। बाढ़ के पानी के दबाव से सूबे में तीन बांध टूट गए। जिसमें दो दरभंगा तथा एक कटिहार के महानंदा का तटबंध बताया गया है। इससे कई क्षेत्रों में पानी घुस गया है। पूर्वी चंपारण व दरभंगा में डूबने से दो लोगों के मरने की सूचना है। पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया, सुगौली, चिरैया, मोतिहारी, पिपराकोठी प्रखंडों के कई इलाकों में बाढ़ के पानी से मुश्किलें बढ़ गई हैं। आवागमन ठप पड़ा है। नाव से ही आवाजाही हो रही है। समस्तीपुर के शिवाजीनगर में करेह नदी खतरे के निशान के 104 सेमी. ऊपर बह रही है। उधर खगडि़या प्रखंड भी बाढ़ की चपेट में आ गया है। मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड की छह पंचायतों में कोसी नदी का पानी प्रवेश कर गया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार