19 जुलाई, 2009

सोनिया से‍ शाम को मिलेंगी हिलेरी क्लिंटन

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन रविवार को दिल्ली पहुंच रही हैं. यहां उन्हें कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है. दोपहर करीब सवा बारह बजे उन्हें गुड़गांव जाना है और शाम 4.30 बजे वो पूसा इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम में शरीक होंगी.

शाम छह बजे उनकी मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से होनी है. इस मुलाकात के दौरान भारत-पाक संबंधों को लेकर चर्चा हो सकती है. इस मामले पर हर कोई अमेरिका की राजनीति पर नजर रखे हुए है.

इससे पहले हिलेरी ने शनिवार को मुंबई ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. एक ओर उन्होंने ताज होटल में मुंबई हमले के दौरान मारे गए लोगों को याद किया वहीं कई सामाजिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार