
स्वयंवर रचा रहीं राखी सावंत ने एक नहीं बल्कि पांच-पांच लोगो के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। उनका मानना है कि स्वयंवर के फाइनल दौर में पहुंचे पांचों प्रतिभागियों के लिए व्रत रखने से उन्हें सही फैसला लेने में मदद मिलेगी। राखी तो राखी, उनके साथ फाइनल में पहुंचे प्रतिभागियों लव खन्ना, मानस कात्याल, इलेश पुरूजानवाला, क्षितिज जैन और मनमोहन तिवारी ने भी अपने पत्नीव्रता होने का सबूत देते हुए व्रत रखा।