18 जुलाई, 2009

सूबे में गरीबी के कारण हो रहा मानव व्यापार : मंत्री


गरीबी के कारण सूबे में मानव व्यापार की घटनाएं घट रही हैं। सरकार गरीबी उन्मूलन के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसके साथ ही सरकार मानव व्यापार रोकने के लिए हर संभव कदम उठायेगी। ये बातें शनिवार को होटल पाटलिपुत्र में मानव व्यापार पर आयोजित एक कार्यशाला में उद्योग मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कही।

इस अवसर पर कई औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। एक्शन एगेंस्ट टैफिकिंग एण्ड सेक्सुयल एक्सप्लाटेशन आफ चिल्ड्रेन की ओर से आयोजित कार्यशाला में यूएनओडीसी के प्रोजेक्ट निदेशक विदिशा पिल्लई ने कहा कि देश में मानव व्यापार की घटनाओं को रोकना बहुत जरूरी है। इस कार्य में उद्योग जगत की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। इस अवसर पर उद्योग सचिव ए.के.सिन्हा, बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद, श्रम विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी, सीआईआई के प्रदेश अध्यक्ष सत्यजीत, एटसेक राष्ट्रीय संयोजक मानवेन्द्र मंडल, प्रदेश संयोजक योगेन्द्र कुमार गौतम सहित कई लोगों ने भाग लिया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार