18 जुलाई, 2009

वैशाली में लूटा गया बोलेरो नवगछिया में जब्त

नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी केके शर्मा ने शनिवार को नवगछिया थाना के अवर निरीक्षक बब्बन बैठा के साथ राजेन्द्र कालोनी में छापेमारी कर एक संदेहास्पद बोलेरो जब्त किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई वैशाली एसपी की सूचना के आधार पर की है। उसमें उन्होंने वैशाली के महुआ अनुमंडल के गरौल से लूटे हुए एक बोलेरो वाहन को नवगछिया थाना क्षेत्र में छिपा कर रखने की सूचना दी गई थी। पुलिस का कहना है कि रविवार को वैशाली पुलिस के आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। दूसरी ओर महुआ के एसडीपीओ अरविन्द गुप्ता ने बताया कि गरौल थाना क्षेत्र से बीते 14 जून की शाम को महेश भगत की बोलेरो को कुछ लोगों ने छपरा के लिए किराये पर लिया। बाद में बोलेरा को गायब कर दिया गया और चालक की हत्या कर दी गई। तीन दिनों के बाद पुलिस ने छपरा से चालक के शव को बरामद कर लिया। बाद में परिजनों ने अपने स्तर से जब वाहनों की खोजबीन शुरू की तो उन्हें पता चला कि लूटा हुआ वाहन को नवगछिया के राजेन्द्र कालोनी मोहल्ले में रखा गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो सूचना मिली है उसके अनुसार उक्त बरामद वाहन गरौल में ही लूटा हुआ वाहन है। पूरे मामले की सघन छानबीन के लिए गरौल पुलिस को नवगछिया के लिए रवाना कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने राजेन्द्र कालोनी के विजय मंडल के घर से उक्त वाहन को बरामद किया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार