18 जुलाई, 2009

स्टेशन रोड नवगछिया के करीब 44 लाख की लागत से सड़क निर्माण में गड़बड़ी का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। रेलवे परिसर दुकानदार संघ की शिकायत पर शनिवार को रेलवे के अधिकारियों ने सड़क का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत को सही पाते हुए प्राक्कलन के अनुरूप कार्य करने का निर्देश संवेदक को दिया है। बिहपुर के एईएन अवध किशोर साह, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर रामश्रीत , आरपीएफ के नवगछिया पोस्ट प्रभारी देवल मंडल के साथ करीब दो घंटे तक सड़क निर्माण का जायजा लिया।
अधिकारियोंके अनुसार मालगोदाम से स्टेशन रोड होते हुए पानी टंकी तक करीब 490 मीटर सड़क का पीसीसीकरण होना है। सड़क की चौड़ाई सात मीटर होगी तथा दक्षिण किनारे तीन फीट चौड़ा नाला आर सीसी ढक्कन के साथ बनेगा। चार इंच मेटल के साथ सड़क की छह इंच मोटी ढलाई होगी। निरीक्षण के समय दुकानदार संघ के कोषाध्यक्ष कामता प्रसाद जायसवाल, अध्यक्ष मुख्तार हसन, सरंक्षक राजेन्द्र यादव, सचिव विजय विश्वकर्मा के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदार मौजूद थे। मालूम हो कि दो दिन पूर्व रेल परिसर दुकानदार संघ के संरक्षक सह डीआरयूसीसी के सदस्य राजेन्द्र यादव व अन्य सदस्यों ने मंडल रेल प्रबंधक से नवगछिया स्टेशन रोड के निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार