21 जुलाई, 2009

सूर्यग्रहण देखने तरेगना जाएँगे नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 21वीं सदी के सबसे लंबे सूर्य ग्रहण को देखने के लिए आगामी 22 जुलाई को तरेगना जाएँगे।
राज्य पर्यटन विकास निगम के गंगा नदी में एक तैरते रेस्तरॉ का उदघाटन करते हुए नीतीश ने उक्त सूर्यग्रहण का जिक्र करते हुए बताया कि वे भी 21वीं सदी के सबसे लंबे सूर्य ग्रहण के दर्शन के लिए आगामी 22 जुलाई को तरेगना जाएँगे।
नीतीश ने कहा कि विश्व के महान खगोलशास्त्री और गणितज्ञ आर्यभट्ट भी इसी प्रदेश के थे। उन्होंने कहा कि खगोल में उनकी वेधशाला है और तरेगना में जाकर भी वे तारों का अध्ययन करते थे।
नीतीश ने बताया कि वैसे तो इस सूर्य ग्रहण के बारे में लोगों द्वारा तरह-तरह की बातें की जा रहीं है पर उससे वे इत्तफाक नहीं रखते और वे वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए वे इसे देखने तरेगना जाएँगे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार