21 जुलाई, 2009

शास्त्रीय गायिका गंगूबाई का निधन


हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायिका गंगूबाई हंगल का मंगलवार तड़के लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 97 वर्ष की थीं।
पद्म भूषण, पद्म विभूषण और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित गंगूबाई ने अपनी सुरीली आवाज से छह दशकों से भी अधिक समय तक संगीतप्रेमियों को सम्मोहित रखा ।
डाक्टर आशो कलामदनी ने बताया कि गंगूबाई (97) की हालत नाजुक होने पर उन्‍हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली गंगूबाई के पोते मनोज हंगल ने बताया कि उनका निधन सुबह सात बजकर दस मिनट पर हुआ। गंगूबाई अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गयी हैं।
गंगूबाई को दिल और श्वसन संबंधी समस्या के चलते 15 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गंगूबाई को तीन जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वह 12 जुलाई को घर आ गयी थी. दो दिन बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत के बाद दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. किराना घराने की खयाल गायकी की पुरोधा रही गंगूबाई का जन्म कर्नाटक के धारवाड़ में एक संगीतज्ञ परिवार में हुआ था.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार