
एक ऐसा सूर्यग्रहण जिससे खुद विज्ञान भी डरा!
सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण दस्तक दे चुका है । ऐसा सूर्यग्रहण, जो ना तो पिछले नौ साल में हुआ, ना ही अगले 123 साल तक देखने को मिलेगा । एक ऐसा सूर्यग्रहण जिसका असर धरती पर होगा और खलबली खुद सूर्य के घर में भी मचेगी। नंगी आंखों से सूर्य ग्रहण को देखना घातक साबित हो सकता है।