20 जुलाई, 2009

हेलीकाप्टर से होगी शेषनाग की परिक्रमा

बाबा अमरनाथ के भक्त अब हेलीकाप्टर में बैठकर शेषनाग झील की परिक्रमा कर सकेंगे। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने 22 जुलाई से नुनवन-पंचतरणी के बीच शुरू होने वाली हेलीकाप्टर सेवा में शेषनाग झील की हेली परिक्रमा को शामिल करने का फैसला किया है।

बोर्ड के सीईओ बीबी व्यास ने बताया कि देश-विदेश से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की इच्छा का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि कई बुजुर्ग और बीमार श्रद्धालु इस झील की परिक्रमा नहीं कर पाते हैं, जबकि पौराणिक आधार पर इसकी मान्यता है। इसलिए बोर्ड ने हेलीकाप्टर से पवित्र गुफा तक जाने वाले श्रद्धालुओं को पंचतरणी में उतारने से पहले शेषनाग, महागुंस और पिस्सु टाप के ऊपर चक्कर लगाने का फैसला किया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार