19 जुलाई, 2009

भाजपा का ईवीएम हटाने का मुहिम तेज


इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के खिलाफ बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपनी मुहिम तेज़ कर दी है. बीजेपी इस साल होने वाले महाराष्ट्र विधान सभा के चुनाव में किसी कीमत पर इनका इस्तमाल नहीं होने देना चाहती.

लोकसभा चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगा रही बीजेपी अपनी मुहिम में आईटी विशेषज्ञों की मदद ले रही है. लेकिन बीजेपी की मुश्किल ये है कि उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना भी उससे पूरी तरह सहमत नहीं है.

शिव सेना का कहना है कि इस मामले में किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए उसे कुछ वक्त चाहिए. जब साथी ही पूरी तरह सहमत नहीं तो विरोधियों का क्या कहना. यूपीए में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को ईवीएम में कुछ गलत नही दिखता. वो इस मसले पर बीजेपी का मजाक उडा रही है.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार