19 जुलाई, 2009

मूसलाधार बारिश से 21 और लोगों की मौत

मूसलाधार बारिश के कारण केरल में 13 और उड़ीसा में आठ लोगों की मौत की खबर है। केरल के बारिश प्रभावित इलाकों से अब तक 24 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं। ये लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। 26 मई को मानसून की बारिश शुरू होने के बाद से अब तक यहां मरने वालों की संख्या 95 पहुंच गई है।

उधर, उड़ीसा में ताजा मामलों के साथ ही बीते एक हफ्ते में मरने वालों की संख्या 36 पहुंच गई है। पश्चिम और दक्षिण उड़ीसा की नदियों में बाढ़ आ गई है। रायगढ़ा जिले में वंशक्कारा व संकेश, सोनपुर जिले की सुकतेल व कलाहांडी जिले की हाती नदी में पानी उफन रहा है। सोनपुर जिले में सुकतेल नदी के तेज बहाव में एक आदमी के बह जाने की खबर है। वहीं, उत्तार भारत में मानसून रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। रविवार को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। हालांकि राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य क्षेत्रों में लोग बारिश का इंतजार ही करते रहे। बारिश के बावजूद पंजाब और हरियाणा में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार