06 जुलाई, 2009

अल्पसंख्यकों के लिए 1740 करोड़ रुपए


सरकार ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 1740 करोड़ रुपए आवंटित करने की घोषणा की है, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 74 फीसदी अधिक है।

वित्तमंत्री ने सोमवार को बजट पेश करते हुए लोकसभा को बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 74 फीसद अधिक राशि 1740 करोड़ रुपए का आवंटन का आवंटन किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसमें चुनिंदा अल्पसंख्यक बहुल जिलों में अल्पसंख्यकों के लिए बहु-क्षेत्र विकास कार्यक्रम, मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान को अनुदान, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम और अल्पसंख्यकों के लिए मैट्रिक से पहले और इसके बाद छात्रवृत्तियों के प्रावधान के लिए 990 करोड़ रुपए भी शामिल हैं।

मुखर्जी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने पश्चिम बंगाल में मुर्शीदाबाद और केरल में मल्लपुरम में अपना कैंपस खोलने का फैसला किया है और प्रत्येक कैंपस के लिए 25-25 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएँगे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार