19 जुलाई, 2009

शिवभक्तों की 12 किमी लंबी कतार लगी


झारखंड स्थित बाबाधाम में पूर्व के सारे रिकार्ड रविवार को टूट गए।यहां शिवभक्तों का महाप्रवाह उमड़ पड़ा है , कहीं भी तिल रखने की जगह नहीं मिल रही।

सवा दो लाख से अधिक कांवड़िए देर शाम तक देवघर पहुंच चुके थे। जिनमें जिसमें लगभग 1.40 लाख ने देर रात मंदिर का कपाट बंद होने तक बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की। मंदिर के पट बंद होने के बाद भी पचास हजार लोग दर्शन के लिए रह गए। रविवार को जब यह नजारा रहा तो दूसरी सोमवारी को होने वाली भीड़ का अंदाजा स्वत: लगाया जा सकता है। प्रशासन इसे लेकर अभी से चौकस है। दूसरी ओर फौजदारी दरबार में रविवार को करीब 75 हजार कांवड़ियों ने बाबा नागेश पर जलाभिषेक किया।

देवघर में रविवार का दिन इस बार के श्रावणी मेला का रिकार्ड दिन रहा। पौ फटने से पहले ही पांच किलोमीटर की लंबी लाइन लग गई थी। जैसे-जैसे दिन गुजरता गया, कतार भी बढ़ती गई। माजरा यह रहा कि पहली बार नंदन पहाड़ होते हुए बेलाबगान पुलिस लाईन तक कांवड़ियों की कतार चली गई जो घटने का नाम ही नहीं ले रही थी। यानी कतार 12 किलोमीटर से भी लंबी हो गई थी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार