10 जून, 2009

भागलपुर-यशंवतपुर का नाम अंग एक्सप्रेस हो : शाहनवाज

भागलपुर के सांसद शाहनवाज हुसैन ने रेलमंत्री ममता बनर्जी से नवगछिया स्टेशन को माडल स्टेशन का दर्जा देने की मांग की है। सांसद ने नौ जून को रेलमंत्री को पत्र भेजकर कहा कि नए परिसीमन के बाद नवगछिया अनुमंडल भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में जुड़ गया है। इसलिए शहर के व्यापारिक व पर्यटन को ध्यान में रखते हुए नवगछिया स्टेशन को माडल स्टेशन का दर्जा दिया जाए।
पत्र में कहा कि इस स्टेशन पर गुवाहाटी एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, बीकानेर एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस तथा द्वारका एक्सप्रेस का ठहराव भी शुरू होना चाहिए। उन्होंने पत्र में कहा कि भागलपुर का मंडल कार्यालय मालदा में होने के कारण मालदा, कोलकाता, भागलपुर होते हुए दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन का परिचालन शुरू होना चाहिए। पत्र में भागलपुर रेलवे स्टेशन की तरह पीरपैंती, सबौर, नाथनगर, शिवनारायणपुर स्टेशन में भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र खोलने की मांग की गयी है। सांसद ने भागलपुर-यशंवतपुर का नाम अंग एक्सप्रेस रखने की मांग की क्योकि अंग शब्द भागलपुर की प्राचीन संस्कृति व गौरव का प्रतीक है। उन्होंने पत्र में कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार का रेल बजट का पेश करते समय आप इन रेल सुविधाएं पर ध्यान देंगी। सांसद ने कहा है कि व्यापारिक एवं पर्यटन की दृष्टि से यहां के व्यापारियों एवं पर्यटकों का लगातार आना जाना लगा रहता है लेकिन बावजूद इसके रेल सुविधाओं में निरंतर गिरावट आ रही है। इस क्षेत्र के रेल खंड के विस्तार में यात्रियों की संख्या में वृद्धि एवं मालवाहक रेल सेवाओं में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए यहां पर रेल मंडल कार्यालय की घोषणा की गयी है लेकिन इस संबंध में अभी तक शुरूआत नहीं हुई है। भागलपुर से रामपुर हाट वाया दुमका रेल परियोजना पर वर्षों से काम लंबित है। उसके साथ बांका से देवघर परियोजना का कार्य भी लंबित है। दोनों कार्यों को शीघ्र पूरा कराने की मांग की गयी है। नईदिल्ली से भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन रोजाना करने की भी मांग शामिल है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार