15 जून, 2009

कोसी क्षेत्र में लगेंगे 4703 लौह निष्कासन संयंत्र

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि कोसी क्षेत्र में आयी प्रलयंकारी बाढ़ को देखते हुए वहा 4703 लौह निष्कासन संयंत्र लगाये जायेंगे। नौ जिलों यथा किशनगंज, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, खगड़िया एवं बेगूसराय में लगने वाले इन संयंत्रों पर कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपये अधिक राशि खर्च की जायेगी। उन्होंने बताया कि विभाग के जल जांच प्रयोगशालाओं में स्पेक्ट्रो फोटोमीटर लगाने का निर्णय लिया गया है। नाबार्ड के सहयोग से प्रयोगशालाओं को सुदृढ़ कराया जा रहा है। भागलपुर, मुजफ्फरपुर सहित 34 जिलों में अलग से प्रयोगशाला भवन निर्माण कार्य तथा इनमें आवश्यक उपस्कर की व्यवस्था की जायेगी। प्रति प्रयोगशाला 3.46 लाख रुपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि विभाग में संविदा पर नियुक्त 95 कनीय अभियंताओं के पारिश्रमिक भुगतान के लिए आवश्यक राशि आकस्मिकता निधि से स्वीकृत कर दी गयी है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार