04 मई, 2009

मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कहा गया कि अब किसी थाना क्षेत्र के आरोपी की पकड़-धकड़ के लिए चलायी गई छापेमारी में सिर्फ उस थाना क्षेत्र की ही नहीं बल्कि आसपास के सभी थाने की पुलिस भी उसमें शामिल होगी। गोष्ठी में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपादित कराने के लिए थानाध्यक्षों के कार्यो की सराहना की गई। एसडीपीओ ने इसके लिए थानाध्यक्षों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा करने की घोषणा की। गोष्ठी में हाल के दिनों में कुछ थानों में त्रुटिपूर्ण प्राथमिकी पर गहरी नाराजगी जताते हुए थानाध्यक्षों से कहा गया कि वे प्राथमिकी दर्ज करते समय आवेदन को सरसरी निगाह दौड़ाने के बदले उसे अच्छे तरीके से पढ़कर उसे नियमानुकूल धाराओं के तहत दर्ज करें।
अपराध गोष्ठी में इंस्पेक्टर शिवजी राम, शत्रुघ्न सिंह, थानाध्यक्ष सुभाष वैद्यनाथन, प्रमोद कुमार, श्रीकांत मंडल, राजेश तिवारी, कैलाश पासवान, सुरेश सिंह, राकेश कुमार, किशोर कुमार, राजेश कुमार, अशोक सिंह, इलाही बख्श ने भाग लिया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार