09 मई, 2009

माइक्रो आब्जर्वर का प्रयोग मतगणना में भी

बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती राजकीय पालिटेकनिक, बरारी के भवन में निचले तल पर होगी। इसी भवन में प्रथम तल पर कहलगांव और पीरपैंती का ईवीएम खुलेगा। सेकेंड फ्लोर पर भागलपुर और नाथनगर विधानसभा के क्षेत्र के मतों की गिनती होगी। मतगणना 16 मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। 12 और 13 मई को सहायकों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान में माइक्रो आब्जर्वर का प्रयोग सफल होने के बाद इसे अब मतगणना में भी प्रयोग में लाने का आदेश दिया गया है। माइक्रो आब्जर्वर के रूप में केन्द्र सरकार के अधिकारी-कर्मचारी लगेंगे। उधर, संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के सहायतार्थ अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। बिहपुर विधानसभा के एआरओ जिला आपूर्ति पदाधिकारी विद्या राम को सहयोग देने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसुदन पासवान, अंचल अधिकारी अरशद फिरोज तथा अंचल अधिकारी इबरार आलम को लगाया गया है। गोपालपुर विधानसभा में सहायक निर्वाची पदाधिकारी कपिलदेव महतो के साथ भूमि सुधार उप समाहर्ता मिथिलेश कुमार, अंचल अधिकारी मृत्युंजय कुमार, अंचल अधिकारी जय प्रकाश नारायण को प्रतिनियुक्त किया गया है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार