28 अप्रैल, 2009

त्रुटियुक्त पहचान पत्र के आधार पर ही वोट डालना पड़ेगा

मार्च और अप्रैल माह में जिनकी फोटोग्राफी हुई है उन्हें चुनाव के पूर्व मतदाता पहचान पत्र नसीब नहीं होगा। जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद फोटो पहचान पत्र तैयार नहीं हुआ है। ऐसे मतदाता चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 14 विकल्प के आधार पर ही वोट डाल सकेंगे। चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व भागलपुर जिले में 60 प्रतिशत मतदाताओं के पास पहले से फोटो पहचान पत्र था। संख्या में वृद्धि के लिए मार्च और अप्रैल माह में अभियान के तौर पर सभी वार्डों में दो-दो दिन फोटोग्राफी करायी गयी थी। उप निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन कुमार ने कहा कि अभिकर्ता द्वारा इपिक समय पर तैयार नहीं किया जा सका जिसके कारण वितरण संभव नहीं हो सका। उधर, नवम्बर-दिसम्बर माह में जो फोटोग्राफी हुई थी उसमें नाम, उम्र और पता में काफी त्रुटियां थी जिसे दूर नहीं किया जा सका। अब मतदाताओं को त्रुटियुक्त पहचान पत्र के आधार पर ही वोट डालना पड़ेगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार