29 अप्रैल, 2009

चुनाव की तैयारी पूरी

भागलपुर जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है। कुल 1779 बूथों में 748 को क्रिटिकल बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है। इनमें 294 को अति संवेदनशील मानते हुए वहां केन्द्रीय बलों की तैनाती की गयी है। शेष बूथों पर बीएमपी और बिहार पुलिस को तैनात किया गया है। अपराधियों को पकड़ने के लिए धरपकड़ तेज कर दिया गया है। यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में जिला निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार मल्ल ने दी। उन्होंने बताया कि धारा 107 के तहत जिले में 7,647 व्यक्तियों के खिलाफ नोटिस जारी की गयी है। इनमें 2440 पर धारा 116 तथा 3568 पर धारा 113 के तहत कार्रवाई हुई है। शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सीआरपी, आईटीबीपी, सीएसएफ, पंजाब पुलिस, राजस्थान पुलिस सहित बीएमपी की 12 कंपनियां और तीन प्लाटून यहां पहुंच चुकी है। डीएम ने बताया कि 504 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को धूप-गर्मी से बचाने के लिए टेंट लगाए गए हैं। सभी पोलिंग पार्टी को इमरजेंसी दवा दी गयी है। उन्होंने कहा कि 315 माइक्रो आब्जर्वर तथा 139 सेक्टर दंडाधिकारियों की सेवा ली जा रही है। डीएम ने कहा कि जिले में 7,646 व्यक्तियों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। इनमें से 1398 लोग वैसे हैं जिन पर आशंका है कि ये लोग मतदाताओं को रोक सकते हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार