24 अगस्त, 2011

अब बल्ब से लें इंटरनेट का मजा..

लंदन। अब आप प्रकाश बल्ब की सहायता से अपने ब्राडबेंड को चालू कर सकतेहैं और इंटरनेट के मजे ले सकते हैं। सुनने में अजीब लगता है लेकिन यह सच है।
ऎडनबर्ग विश्वविद्यालय के एक प्रमुख ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऎसी तकनीक विकसित की है कि जिसके जरिये एक सामान्य लैंप के साथ डाटा भी भेजा सकता है। प्रोफे सर हेराल्ड हैस ने कहा कि इस नए आविष्कार"डी लाइट" से 10 मेगाबाइट्स प्रति सेकेंड से भी तेज रफ्तार से डाटा भेजा जा सकता है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार