23 जून, 2010

बांग्लादेश में बाढ़ से डेढ़ लाख लोग बेघर

बांग्लादेश के उत्तरी-पूर्वी भाग में पिछले कई हफ्तों से हो रही बारिश के कारण बाढ़ आने से लगभग डेढ़ लाख लोग बेघर हो गए हैं और हजारों हेक्टेअर भूमि में लगी फसल बर्बाद हो चुकी है।

सिलहट जिले के जिला प्रमुख सज्जाद हुसैन ने कहा कि पिछले पाँच हफ्तों से हो रही भारी बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया और उनके तटबंध टूट गए हैं, जिससे देश के कई ग्रामीण इलाकों में बाढ़ आ गई है।

उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह से केवल मेरे ही जिले में 36 हजार परिवार यानी 150,000 लोग बेघर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है और कई इलाकों में संचार व्यवस्था ठप हो गई है।

राहत और बचाव कार्य के बारे में उन्होंने कहा कि हमने 31 राहत केंद्र खोले हैं जहाँ दो हजार लोगों ने शरण ली है। फिलहाल कहीं से किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। देश के दक्षिण पूर्वी पहाड़ी इलाकों में पिछले सप्ताह भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और बाढ़ की वजह से कम से कम 55 लोग मारे गए थे।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार