19 अक्तूबर, 2009

हज की यात्रा कल से, किराया सब्सिडी घटी

हज यात्रियों को इस बार सरकारी सब्सिडी चार हजार रुपये कम मिलेगी। यात्रियों को विमान किराए के लिए 12 हजार के बजाय 16 हजार रुप

ये देने होंगे। इसके अलावा, अब रांची और मेंगलुरु से भी हज के लिए सऊदी अरब के लिए उड़ानें रवाना होंगी। इन्हें मिलाकर अब देश भर में 19 जगहों से फ्लाइटें जाएंगी। हज यात्री मंगलवार से सऊदी अरब जाना शुरू कर देंगे।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसले लिए गए। सरकार का अनुमान है कि इस साल एक लाख 23 हजार 211 श्रद्धालु सरकारी सब्सिडी का लाभ लेंगे। हज ऑपरेशंस मंगलवार से शुरू होकर पहली जनवरी तक चलेंगे।

श्रद्धालु एयर इंडिया, सऊदी अरैबियन एयरलाइंस और सऊदी अरब की नैशनल एयर सर्विसेज का उपयोग करेंगे। भारतीय हज कमिटी जिन यात्रियों की सिफारिश करेगी, उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय विमान यात्रा सुविधा मुहैया कराएगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार