21 सितंबर, 2009

भारतीय फिल्मों को मिली सराहना

यहाँ आयोजित फिल्मसाउथ एशिया 2009’ में भारतीय फिल्मों सहित 1930 में महात्मा गाँधी केदांडी मार्चपरबनी फिल्म साल्ट स्टोरीजको सराहना मिली है।

नई दिल्ली के फिल्म निर्माता ललित वाचानी के निर्देशन में बनी साल्ट स्टोरीजको समारोह मेंदूसरी सर्वश्रेष्ठफिल्मका पुरस्कार मिला है।

जिम मालिनसन एवं चीचू पाटुज्जी की फिल्मटेम्पल्स इन क्लाउड्सको विशेष पुरस्कार मिला। इस फिल्मका संबंध भारत के हिमानी चामुंडा मंदिर से है।

भारतीय फिल्म निर्माता फैजा अहमद खान की फिल्मसुपरमैन ऑफ मालेगाँवको सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म काअवार्ड मिला।

सर्वश्रेष्ठ फिल्म ट्रॉफी या राम बहादुर ट्रॉफी बांग्लादेश के निर्देशक यास्मीन कबीर को उनकी फिल्म लास्टराइट्सके लिए मिला जो चटगाँव (बांग्लादेश) में जहाजों के तोड़ने पर आधारित है।

कबीर को दूसरी बारराम बहादुर ट्रॉफीमिली है। इससे पहले 2001 मेंमाई माइग्रेंट सोलके लिए उन्हें यह ट्रॉफीमिली थी।

वाचानी को बांग्लादेशी निर्देशक तनवीर मुकम्मल के साथ संयुक्त रूप से ट्रॉफी मिली।

कुमारी सिनेमा हॉल में आयोजित तीन दिवसीय फिल्म समारोह का कल समापन हुआ।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार