20 जुलाई, 2009

हिलेरी क्लिंटन आज पीएम और सोनिया से मिलेंगी


अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेंगी. उम्मीद है कि इस मुलाकात में भारत-पाक संबंधों पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री का कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलने का कार्यक्रम है. सोमवार को ही वो विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात करेंगी. इन मुलाकातों के बाद दिल्ली के हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के साथ वो कई समझौतों पर दस्तखत करेंगी.
मंगलवार को हिलेरी दिल्ली से बैंकाक रवाना होंगी. इससे पहले हिलेरी कल दिन में दिल्ली पहुंची. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.हिलेरी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की तारीफ की और लगे हाथ हिदायत भी दे दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई तो कर रहा है लेकिन उसकी कार्रवाई पर अमेरिका की नजर बनी हुई है. हिलेरी ने कहा कि कभी-कभी उम्मीद के मुताबिक नतीज़े नहीं मिलते हैं लेकिन उन्हें भरोसा है कि पाकिस्तान जल्द ही अपनी धरती पर पनप रहे आतंकवाद का खात्मा कर देगा.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार