26 सितंबर, 2009

हड़ताल पर जाएँगे एयर इंडिया के पायलट

अपने वेतन में कटौती से नाराज एयर इंडिया के चार सौ पायलटों ने शनिवार को हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया। इस बीच प्रबंधन ने परिचालन को सुचारु बनाए रखने का आश्वासन दिया है।

हड़ताल की वजह उत्पादकता से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) में 50 फीसद तक की कटौती बताई जा रही है। कार्यकारी पायलटों के प्रतिनिधि कैप्टन भल्ला ने कहा कि कार्यकारी पायलटों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है, क्योंकि वेतन में कटौती के चलते कोई भी काम करने की मन:स्थिति में नहीं है।

उधर, एयर इंडिया के प्रवक्ता जितेन्द्र भार्गव ने मीडिया से अपील की कि वह हड़ताल की खबरों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश न करे। समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि केवल एक वर्ग हड़ताल पर जाने की बात कर रहा है। पूरे चार सौ पायलटों ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने सभी यात्रियों के लिए निर्बाध परिचालन की पूरी कोशिश करेगी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार