25 अगस्त, 2009

लुधियाना में फायरिंग, एक की मौत

लुधियाना रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक संदिग्ध आतंकवादी द्वारा की गई गोलीबारी में एक दुकानदार की मौतहो गई। हमले में जीआरपी के दो हेड कांस्टेबल घायल हो गए।
गोलीबारी उस समय हुई, जब राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की नारकोटिक्स इकाई के दो कांस्टेबलों ने जम्मू जारही झेलम एक्सप्रेस में संदिग्ध आतंकवादी के सामान की तलाशी लेने की कोशिश की।
यह ट्रेन पुणे से यहाँ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर तड़के लगभग साढ़े तीन बजे पहुँची थी। पुलिस सूत्रों नेबताया कि संदिग्ध आतंकवादी की पहचान बलबीरसिंह भूतना के रूप में हुई है।
जीआरपी के कांस्टेबलों ने जब उसके सामान की तलाशी लेने की कोशिश की तो वह तत्काल ट्रेन से उतर गया औरट्रेन के एक डिब्बे में छिपकर पुलिस पर गोलीबारी करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार