08 अगस्त, 2009

नवनिर्माण की ओर अग्रसर है बिहार : चौबे


बिहार का स्वरूप अब बदल चुका है, जिस तरह युवा वर्ग बिहार के नवनिर्माण में आगे आए हैं उसको देखकर लगता है कि राष्ट्र की तकदीर जल्द ही बदलने वाली है। उक्त बातें लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नवगछिया के स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में आयोजित मारवाड़ी युवा मंच के सप्तम प्रांतीय अधिवेशन में कही। श्री चौबे ने कहा कि बिहार बुद्ध महावीर की धरती है और इसका गौरवशाली इतिहास रहा है। एक बार फिर बिहार अपने पुराने स्वरूप में वापस आ गया है। बिहार ज्ञान और विज्ञान का भंडार है। उन्होंने युवाओं से संस्कृत राष्ट्रवाद उत्थान के लिए उठो-जागो और राष्ट्र सेवा में समर्पित होने की अपील की। मंत्री ने अपने संबोधन के क्रम में युवा मंच द्वारा किए गए एम्बूलेंस सेवा एवं कृत्रिम हाथ पैर लगाने की सेवा का खूब बखान किया। श्री चौबे अपने पूरे संबोधन में पूर्णत: आध्यात्मिक दिखे। इस दौरान उन्होंने रामायण की चौपाई और संस्कृत श्लोकों का खूब इस्तेमाल किया। कहा, छात्र एवं युवा के कारण ही वे आज मंत्री है उन्होंने छात्र राजनीति को बेहतर राजनीति कहा। इससे पूर्व कार्यक्रम की आधारशिला मुजफ्फरपुर के विष्णु शर्मा के मंगलाचरण से रखी गयी फिर मंत्री श्री चौबे ने दीप प्र”वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा श्री चौबे को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद जी सर्राफ ने अपने संबोधन के युवा मंच की उपलब्धियों एवं अपने उद्देश्य बताए। वहीं निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता ने बिहार की प्रशंसा की एवं इसके लिए मंत्री श्री चौबे एवं उनकी सरकार की सराहना की। मौके पर निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष सरिता बजाज, गोविन्द मेवाड़, रवि सर्राफ, जगदीश चन्द्र मिश्रा पप्पू, सुनीता देवी अग्रवाल आदि ने भी सभा को संबोधित किया।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार