22 अगस्त, 2009

गणेश उत्‍सव को लेकर मुंबई में सुरक्षा कड़ी


गणपति के उत्सव के लिए तैयार है मुंबई और उसी के साथ तैयार हो गई है मुंबई पुलिस. गणेश उत्सव के दौरान सुरक्षा के लिए जबरदस्त तैयारियां की गई हैं.
मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद ये पहला बड़ा उत्सव होगा जिसमें लोग बड़ी तादाद में हिस्सा लेने वाले हैं इसलिए पुलिस पूरी एहतियात बरत रही है. पुलिस को आशंका है कि आतंकवादी माला, प्रसाद, लड्डू या मिठाई के डिब्बे का इस्तेमाल आतंकी गतिविधि के लिए कर सकते है.
इसलिए पुलिस इस बार नारियल, माला और प्रसाद भी चेक करेगी. 24 घंटे डॉग स्क्वायड मंडलों में मौजूद रहेंगे. सभी बड़े पांडालो में सीसीटीवी और मेटल डिटेक्टर लगाया जाएगा. साथ ही रात में भी ट्रेनें चलाई जाएंगी.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार