27 अगस्त, 2009

चारा घोटाला मामले में दस को सजा

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की एक विशेष अदालत ने चारा घोटाले के दस अभियुक्तों को गुरुवार को चार-चार साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। करोड़ों रुपए के इस घोटाले के सभी 42 अभियुक्तों को सजा सुनाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
विशेष न्यायाधीश एएच अंसारी की अदालत ने इन अभियुक्तों पर तीन से दस लाख रुपए का जुर्माना भी ठोका। सभी दस आरोपी चारा के आपूर्तिकर्ता थे। अदालत ने इससे पहले कल 21 लोगों को सजा सुनाई थी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार