28 अगस्त, 2009

जोरदार भूकंप से दहला इंडोनेशिया

इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में आज 6.9 तीव्रता का जोरदार झटका महसूस किया गया. देश की भू भौतिकी एजेंसी ने कहा है कि भूकंप के कारण तुरंत किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं प्राप्त हुई है.

भूकंप का केंद्र सुलावेसी
भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के बाउ बाउ द्वीप से 234 किलोमीटर दक्षिणपूर्व दक्षिण पूर्व सुलावेसी प्रांत था. भूकंप की गहराई 670 किलोमीटर तक थी.

सूनामी की क्षमता नहीं थी
प्रशांत सूनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप गहराई में था और हिंद महासागर में सूनामी उत्पन्न करने की क्षमता नहीं थी.

भूकंप के झटके तिमोर में भी
भूकंप के झटके दूर तक द्वीपों में यहां तक कि तिमोर में भी महसूस किये गये. पूर्वी तिमोर की राजधानी दिली में टेलीविजन के दो मंजिली इमारत में भयभीत दर्जनों कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया. अमेरिकी जियोलाजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी है.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार