28 अगस्त, 2009

20 घंटे के बाद एनएच से हटा जाम, दहशत में रहे लोग

गुरुवार की दोपहर नवगछिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत एसडीओ आवास के समीप एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलटी एलपीजी टैंकर के कारण नेशनल हाईवे पर लगी जाम शुक्रवार सुबह हटी। बरौनी से पहुंचे तकनीशियनों का दल गैस बचाने के चक्कर में दूसरे टैंकर में गैस को खाली करने की योजना बनाने लगा। लेकिन हाईवे पर जाम के कारण नेशनल हाईवे पर गाडि़यों की लंबी कतार में फंसे यात्री व चालक जाम में बुरी तरह तबाह हुए। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज की अभियंताओं के उपर प्राथमिकी की धमकी के बाद गैस का मोह खत्म हुआ। फलस्वरूप जाम में फंसे व पीसे यात्रियों ने राहत की सांस ली। 18 टन गैस की क्षमता वाले बुलेट टैंकर से निकल रहे धुंआ नुमा गैस पर पानी के फव्वारे से फायर ब्रिगेड ने इसे शांत कर दिया। जब तक गैस का रिसाव होता रहा तब तक हाईवे पर मौत मडराती रही। नवगछिया थानाध्यक्ष सुभाष वैजनाथन व ड्यूटी पर तैनात सैप जवानों ने जाम में फंसे एम्बुलेंस, स्कूली बस आदि को मकंदपुर चौक होकर पास करवाया। गैस एजंेंसी संचालक राम बालक सिंह ने बताया कि अगर रिसाव के समय जरा सी भी चिनगारी लगती तो टैंकर विस्फोट कर जाता और एक किलोमीटर का एरिया बर्बादी के गर्त में चला जाता। एलपीजी टैंकर से लगातार हो रहे गैस रिसाव के कारण नगर पंचायत नवगछिया के नया टोला क्षेत्र के नागरिक रात भर दहशत के साये में जगे रहे। नवगछिया पुलिस एवं टाइगर मोबाइल की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया। बरौनी से पूर्णिया जा रहा एलपीजी गैस टैंकर गुरुवार को नवगछिया बस पड़ाव से कुछ ही दूर आगे जाते ही गढ्डे में जा गिरा, फलस्वरूप एक वाल्व क्षतिग्रस्त हो गया। काफी तेज गति और आवाज के साथ गैस का रिसाव शुरू हो गया। सबके होश उस समय उड़ गये जब गैस में आग लगी, लेकिन सूझबूझ से तुरन्त उस पर काबू पा लिया गया। सबों ने राहत की सांस ली। रिसाव पर पूरी तरह से काबू होने के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लगे लम्बे जाम को हटाने में नवगछिया पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार