11 अगस्त, 2009

पूर्वी एशिया में प्रचंड तूफान से 34 की मौत

पूर्वी एशिया में आए प्रचंड तूफान में कम से कम 34 लोगों के मारे जाने और दर्जनों लोगों के गायब होने की खबर है.
ताइवान में हुई भारी बारिश
मोराकोट तूफान के कारण मरने वालों में अधिकतर ताइवान के हैं और सप्ताहांत में यहां भयंकर बारिश हुई. तूफान रविवार दोपहर चीन में आया जहां इससे छह लोगों की मौत की खबर है. अधिकारियों ने दस लाख से ज्यादा लोगों को विभिन्न प्रांतों में जाने का आदेश दिया है.
जापान में भूस्‍खलन और बाढ़ से 13 की मौत
जापान में बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ से 13 लोगों की मौत हो गई. ताइवान में राहतकर्मी लोगों तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भीषण बाढ़ के कारण रेलवे और सड़क यातायात ठप है, उर्जा और पानी की आपूर्ति में बाधित है और पुल ढह चुके हैं.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार