11 अगस्त, 2009

चीन में जबर्दस्त भूस्खलन, सैकड़ों जिंदा दफन

चीन में जोरदार तूफान की वजह से हुए भीषण भूस्खलन से छह इमारतें ढहने के कारण मलबे में सैकड़ों लोग जिंदा दफन हो गए हैं।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक देश के पूर्वी जेजियांग प्रान्त के पेंगसी शहर में मोराकोट तूफान और तेज बारिश के कारण जमीन खिसक गई। तूफान की वजह से छह लोग पहले ही मारे जा चुके हैं। भूस्खलन से चार मंजिल की कम से कम छह इमारतें ढह गईं।
एक स्थानीय नागरिक ने चाइना सेंट्रल टेलीविजन से कहा कि उस वक्त मैं टेलीविजन पर समाचार देख रहा था कि अचानक जोरदार आवाजें सुनाई देने लगीं। मैंने खड़े होकर देखा तो पाया कि पास वाली इमारत महज एक सेकंड में धराशायी हो गई।
शिन्हुआ ने बचाव दल के सदस्यों के हवाले से कहा है कि इस बात का तत्काल पता नहीं लग सका है कि मलबे में कितने लोग दबे हुए हैं। छह लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है। कीचड़ और पत्थरों की वजह से बचाव कार्य में मुश्किल हो रही है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार