29 अगस्त, 2009

एटीएम से निकासी पर 15 अक्टूबर से बंदिशें


15 अक्टूबर के बाद आप दूसरे बैंकों के एटीएम से एक महीने में 5 बार ही मुफ्त में पैसे निकाल पाएंगे। इससे ज्यादा बार निकासी करने पर शुल्क लगेगा। देश भर के बैंकों के संगठन आईबीए ने बंदिश लागू करने की यह तारीख तय की है। अन्य बैंक से निकासी की अधिकतम सीमा भी 10 हजार रुपये हो जाएगी। इस निर्णय की जानकारी देने के लिए आईबीए ने अपने 150 सदस्य बैंकों को सर्कुलर भेजा है। कुछ दिनों पूर्व रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आईबीए को ये बंदिशें लागू करने संबंधी निर्देश दिया था। इसके लिए बीते महीने आईबीए ने बैंकों पर पड़ रहे भारी बोझ से बचाने के लिए आरबीआई को दूसरे एटीएम से पैसे निकालने पर बंदिश लगाने का सुझाव दिया था। एक अप्रैल, 09 से केंद्रीय बैंक ने किसी भी बैंक से धन की निकासी को मुफ्त बना दिया था। इसके बाद से दूसरे बैंक के एटीएम से ग्राहक द्वारा पैसे निकालने पर उसके बैंक को 18 से 20 रुपये का शुल्क देना पड़ता है।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार