18 जुलाई, 2009

मैट्रिक की पूरक परीक्षा एक सितम्बर से

मैट्रिक की पूरक परीक्षा इस साल आगामी एक सितम्बर से संचालित होगी, जो एक सप्ताह के अंदर पूरी करा ली जाएगी। परीक्षा फार्म जुलाई के अंतिम सप्ताह से भरा जाएगा। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव अनूप कुमार सिन्हा ने शनिवार को बताया कि इस वर्ष मैट्रिक की पूरक परीक्षा संबंधी कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। अगले सप्ताह परीक्षा कार्यक्रम को विज्ञप्ति के जरिये प्रकाशित कर दिया जाएगा। पूरक परीक्षा में करीब 80 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

सचिव ने बताया कि वैसे कार्यक्रम में बदलाव की आवश्यकता पड़ी तो अगस्त के अंतिम सप्ताह में भी पूरक परीक्षा करायी जा सकती है, लेकिन इस बार पूरक परीक्षा शीघ्र कराकर दुर्गा पूजा से पहले रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मैट्रिक और इंटर के साइंस संकाय की कापियों की स्क्रूटनी शुरू करा दी गयी है और यह काम पूरक परीक्षा का फार्म भरवाने से पहले ही पूरा करा लिया जाएगा।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार