26 जुलाई, 2009

राजद से अलग होने के मूड में नहीं है लोजपा

कांग्रेस बिहार में अगले विधानसभा चुनावों के लिए राजद को अलग रखते हुए लोजपा के साथ गठबंधन के मूड में दिखायी पड़ती है. वहीं रामविलास पासवान की पार्टी अपने सहयोगी दल को त्यागने के प्रति उत्सुक नहीं है.
महागठबंधन की वकालत
विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की योजना के बारे में पूछे जाने पर पासवान ने कहा,‘‘ बिहार में राजग से मुकाबला करने के लिए महागठबंधन की आवश्यकता है, जिसमें लोजपा, राजद और कांग्रेस एकसाथ हों तथा मैं इस पर जोर दे रहा हूं.’’ इस बीच सूत्रों के अनुसार बिहार में कांग्रेस के एक प्रमुख नेता ने कुछ दिन पहले पासवान से भेंट की और उनसे कांग्रेस तथा लोजपा का गठबंधन बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव किया.
त्रिकोणीय मुकाबले से राजग को फायदा
बिहार में विधान परिषद के लिए हाल में हुए चुनावों के नतीजों का जिक्र करते हुए पासवान ने कहा,‘‘ बिहार में जमीनी स्थिति यह है कि किसी भी त्रिकोणीय मुकाबले से राजग को फायदा होगा. ऐसे में वहां सांप्रदायिक गठबंधन को परास्त करने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आना होगा.’’

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार