27 जुलाई, 2009

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पत्रकार पर हमला

ऑस्ट्रेलिया में एक युवा भारतीय पत्रकार पर हमला किया गया जिसने उन आव्रजन और शिक्षा घोटालों पर एक कार्यक्रम तैयार किया है जिनके जरिए भारत से आने वालों सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय छात्रों के साथ धोखाधड़ी की जाती है. एबीसी टीवी के साथ रिपोर्टर के रूप में काम करने वाली महिला को ‘फोर कार्नर्स’ नाम के कार्यक्रम के निर्माण के दौरान धमकी दी गई तथा सप्ताहांत उस पर हमला किया गया. एबीसी ने अपनी वेबसाइट पर एक लेख में बताया है कि महिला पत्रकार ग्राहक के रूप में दो विभिन्न आव्रजन एजेंटों पास गई और उनसे योग्यता के बिना अंग्रेजी भाषा परीक्षा पास कराने की बात कही तथा उन्हें बताया कि वह फर्जी ‘वर्क सर्टिफिकेट’ चाहती है. एजेंटों ने उससे कहा कि तीन से पांच हजार अमेरिकी डॉलर में उसके दोनों काम हो जाएंगे. पत्रकार पर हमला ऑस्ट्रेलियाई शहरों में भारतीय छात्रों पर लगातार हो रहे नस्ली हमलों के परिप्रेक्ष्य में काफी मायने रखता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट नहीं है कि हमले या धमकी के पीछे ‘फोर कार्नर्स’ में दिखाए गए एजेंटों या कॉलेजों का हाथ है या फिर इसके लिए कोई और जिम्मेदार है. यह कार्यक्रम आज रात प्रसारित होगा जिसमें ऐसे कई मामलों का खुलासा किया जाएगा जब अंतरराष्ट्रीय छात्रों खासकर भारतीय छात्रों को हजारों डॉलरों की चपत लगा दी गई.

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार