28 जुलाई, 2009

दिल्ली में भारी बारिश, दस की मौत


बारिश के लिए अब तक तरसी राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को झमाझम बरसात के नजारे देखने को मिले, लेकिन इसके चलते निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और सड़क तथा हवाई यातायात बाधित हो गया, वहीं नोएडा के सेक्टर 58 में दीवार ढह जाने से 10 लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य घायल हो गए। मरने वालों में तीन बच्चे शामिल हैं।
कई घंटे तक हुई लगातार बारिश के चलते इंडिया गेट, आईटीओ, आरके पुरम तथा पश्चिम और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया और सड़कों पर जाम लग गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दीवार ढहने की घटना दक्षिण पूर्वी दिल्ली के संगम विहार में हुई।
अधिकारियों ने कहा कि एफ-1 और एफ-2 ब्लॉक के बीच बनी दीवार गिर गई। मौसम विज्ञान विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रविवार शाम से सोमवार रात साढ़े आठ बजे तक राष्ट्रीय राजधानी में 69 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शहर में शाम साढ़े पाँच से रात साढ़े आठ बजे तक 29.4 मिमी बरसात हुईएमसीडी के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष में मॉडल टाउन, आजादपुर, मुनीरका तथा द्वारका जैसे क्षेत्रों से पानी भरने की शिकायतें मिली हैं।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार