18 जुलाई, 2009

हेमा ने फिर दिया नृत्यकला मंदिर को 40 लाख


राज्यसभा सदस्य व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भारतीय नृत्यकला मंदिर के लिए अपने विकास मद से फिर 40 लाख रुपये देने की अनुशंसा की है। उन्होंने मुम्बई सब-अर्बन के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में जनरेटर, कम्प्यूटर और आडियो-विजुअल संयंत्र लगाने को कहा है। हेमा ने अपने विकास निधि से भारतीय नृत्य कला मंदिर के लिए इससे पूर्व 25 लाख रुपये की राशि भेजी थी जिससे वायरिंग की गई व एसी लगाया गया। जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने हेमा मालिनी के पत्र के आलोक में तत्काल प्राक्कलन बनाने और कार्य की उपयोगिता भेजने का निर्देश दिया है। बताया गया कि उपयोगिता के आधार पर उक्त राशि उपलब्ध होगी।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार