22 जुलाई, 2009

सेंसेक्स 219 अंक नीचे आया

भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को मुनाफा वसूली का माहौल देखा गया। आज सेंसेक्स 219 अंक गिरकर 14843 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 70 अंकों की गिरावट के बाद 4399 के स्तर पर बंद हुआ।
आज बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी और एक समय सेंसेक्स 270 अंकों की बढ़त के साथ करोबार कर रहा था, लेकिन इस स्तर पर बाजार में मुनाफा वसूली हावी हो गई और बाजार ने अपनी बढ़त खोते हुए नीचे की तरफ गोता लगा दिया।
शुरुआती बढ़त के बावजूद बाजार गिर गया, क्योंकि यूरोपीय बाजारों की शुरुआत कमजोर रही। इसके अलावा लगातार बढ़त के बाद भारतीय बाजार में मुनाफा वसूली तय मानी जा रही थी।
आज आईटी और कंज्यूमर सेक्टर में सबसे ज्यादा मुनाफा वसूली देखी गई, लेकिन रियल्टी सेक्टर में मजबूती बनी रही।
आज के बाजार में ओएनजीसी, गेल, स्टरलाइट इंडिया, डीएलएफ, एनटीपीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई, जबकि एचसीएल टेक, एचडीएफसी, सिपला, एबीबी, हिन्डाल्को के शेयों को आज सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।

ध्यान दें

प्रकाशित समाचारों पर आप अपनी राय या टिपण्णी भी भेज सकते हैं , हर समाचार के नीचे टिपण्णी पर क्लिक कर के .

लोकप्रिय समाचार